Alvida [Reprise]

PRITAM CHAKRABORTY, AMITABH VARMA

चुपके से कहीं
धीमे पाओ से
जाने किस तरह
किस घड़ी
आगे बढ़ गये
हमसे राहों में
पर तुम तो अभी थे यहीं
कुछ भी ना सुना
कब का था गीला
कैसे कह दिया अलविदा

जिनके दरमियाँ गुज़री थी अभी
कल तक यह मेरी ज़िंदगी
लो उन्न बाहों को ठंढी चाओ को
हम भी कर चले अलविदा

अलविदा अलविदा अलविदा
मेरी राहें अलविदा
मेरी साँसें कहती है अलविदा
अलविदा अलविदा अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया अलविदा

सुंले बेख़बर क्यूँ आँखें फेर कर
आज तू चली जा ढुंदेगी नज़र
हुमको ही मगर हर जगह
ऐसी रातों में
लेके करवाते याद हूमें करना
और फिर हारकर
कहना क्यूँ मगर
कह दिया
अलविदा अलविदा कोई पोच्चे तो ज़रा
क्या सोचा और कहा अलविदा
अलविदा अलविदा अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया अलविदा

हम थे दिलजले फिर भी दिल कहे
काश मेरे संग आज होते तुम अगर
होती हर डगर गुलशिता
तुमसे है खफा हम नाराज़ है
दिल है परेशान
सोचा ना सुना तूने क्यों भला
कह दिया अलविदा अलविदा कोई पोच्चे तो ज़रा
क्या सोचा और कहा अलविदा
अलविदा अलविदा अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया अलविदा
अलविदा अलविदा कोई पोच्चे तो ज़रा
क्या सोचा और कहा अलविदा
अलविदा अलविदा अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया अलविदा

Wissenswertes über das Lied Alvida [Reprise] von Fauntleroy

Wer hat das Lied “Alvida [Reprise]” von Fauntleroy komponiert?
Das Lied “Alvida [Reprise]” von Fauntleroy wurde von PRITAM CHAKRABORTY, AMITABH VARMA komponiert.

Beliebteste Lieder von Fauntleroy

Andere Künstler von Pop rock