Chanda Re Chanda Re Kabhi

A.R. Rahman, Javed Akhtar

चंदा रे चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
चंदा रे चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे

चंदा रे चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने
चंदा रे चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने

गुलशन, गुलशन, वादी वादी, बहती है रेशम जैसी हवा
गुलशन, गुलशन, वादी वादी, बहती है रेशम जैसी हवा
जंगल जंगल, पर्वत, पर्वत, हैं नींद में सब इक मेरे सिवा
चंदा, चंदा
आजा सपनों की नीली नदिया में नहायें
आजा ये तारे चुनके हम, हार बनाएं
इन धुँधली धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं

चंदा रे, चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे बातें करेंगे
तुझको आते इधर लाज आये अगर
ओढ़ के आजा तू बादल घने

चंदा से पूछेंगे हम, सारे सवाल निराले
झरने क्यों गाते हैं, पंछी क्यों मतवाले

ओ, क्यों है सावन महीना घटाओं का
चंदा से पूछेंगे हम सारे सवाल निराले

चंदा, चंदा
तितली के पर क्यों इतने रंगीन होते हैं
जुगनू रातों में जागे, तो कब सोते हैं

इन धुँधली-धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं

आ आ आ आ ओ ओ आ आ

चंदा रे, चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ (चंदा रे, चंदा रे कभी तो ज़मीं पर आ)
बैठेंगे बातें करेंगे (बैठेंगे बातें करेंगे)
तुझको आते इधर लाज आये अगर (तुझको आते इधर लाज आये अगर)
ओढ़ के आजा तू बादल घने (ओढ़ के आजा तू बादल घने)

Wissenswertes über das Lied Chanda Re Chanda Re Kabhi von Hariharan

Wer hat das Lied “Chanda Re Chanda Re Kabhi” von Hariharan komponiert?
Das Lied “Chanda Re Chanda Re Kabhi” von Hariharan wurde von A.R. Rahman, Javed Akhtar komponiert.

Beliebteste Lieder von Hariharan

Andere Künstler von Film score