Kuch Tum Kaho

Sameer

कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे
सुख दुख सदा मिले सहे
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहो
सुख दुख सदा मिले साहे
एक दूजे को इतना प्यार दे
ये सांसें ये जीवन वार दे
ना कभी हो जुदा
उमर भर साथ में हम रहे
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहो
सुख दुख सदा मिले साहे
मिलन की रात हो, मिलन की बात हो
लबोन पे हो हसी, हाथ में हाथ हो
मिलन की रात हो, मिलन की बात हो
लबोन पे हो हसी, हाथ में हाथ हो
हम जीना है सब के वास्ते
हम छोडे ना सच के रास्ते
ना कभी हो जुदा
उमर भर साथ में हम रहे
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहो
सुख दुख सदा मिले साहे

जो अपने ख़्वाब द वो पूरे हो गए
खुशी के रंग में आज हम खो गए
जो अपने ख़्वाब द वो पूरे हो गए
खुशी के रंग में आज हम खो गए
कोई आंखों से दिल में आ गया
खुशबुओं से मन महेका गया
ना कभी हो जुदा
उमर भर साथ में हम रहे
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहो
सुख दुख सदा मिले साहे

Wissenswertes über das Lied Kuch Tum Kaho von Hariharan

Wer hat das Lied “Kuch Tum Kaho” von Hariharan komponiert?
Das Lied “Kuch Tum Kaho” von Hariharan wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Hariharan

Andere Künstler von Film score