Mere Dil Ki Raakh

BASHIR BADR, HARIHARAN, Hariharan Anantha

मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
इन्हे नफ़रतो की हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
तेरा नाम लिखा है रेत पर
तेरा नाम लिखा है रेत पर
कोई ल़हेर आके मिटा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत

मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मुझे ताज-ओ-तख्त खुदा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे

Wissenswertes über das Lied Mere Dil Ki Raakh von Hariharan

Wann wurde das Lied “Mere Dil Ki Raakh” von Hariharan veröffentlicht?
Das Lied Mere Dil Ki Raakh wurde im Jahr 2007, auf dem Album “Waqt Par Bolna” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Mere Dil Ki Raakh” von Hariharan komponiert?
Das Lied “Mere Dil Ki Raakh” von Hariharan wurde von BASHIR BADR, HARIHARAN, Hariharan Anantha komponiert.

Beliebteste Lieder von Hariharan

Andere Künstler von Film score