Woh Nahi Mera

HARIHARAN

मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है
वो नहीं मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है
और ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है
वो नहीं मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है

जल गया परवाना कल तो क्या खता है शम्मा की
जल गया परवाना कल तो क्या खता है शम्मा की
रात भर जलना जलाना उसकी किस्मत है तो है
रात भर जलना जलाना उसकी किस्मत है तो है
और ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है
वो नहीं मेंरा मगर उससे मोहब्बत है तो है

दोस्त होकर दुश्मनों सा वो सताता है मुझे
दोस्त होकर दुश्मनों सा वो सताता है मुझे
फिर भी उस जालिम पे मरना अपनी फितरत है तो है
फिर भी उस जालिम पे मरना अपनी फितरत है तो है
और ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है
वो नहीं मेंरा मगर उससे मोहब्बत है तो है

दुर थे और दूर है हरदम ज़मीनों आसमा
दुर थे और दूर है हरदम ज़मीनों आसमा
दूरियों के बाद भी दोनो मैं कुरबत है तो है
दूरियों के बाद भी दोनो मैं कुरबत है तो है
और ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है
वो नहीं मेंरा मगर उससे मोहब्बत है तो है

Wissenswertes über das Lied Woh Nahi Mera von Hariharan

Wer hat das Lied “Woh Nahi Mera” von Hariharan komponiert?
Das Lied “Woh Nahi Mera” von Hariharan wurde von HARIHARAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Hariharan

Andere Künstler von Film score