Sonn Pann
सोन पन्न म्याने जाने जाना नहीं सोन पन्न जाने
सोन पन्न म्याने जाने जाना नहीं सोन पन्न जाने
मन मस्ताने चल उड़ जाये
चल उड़ जाये
राह बुलाए जाने जाना नहीं
जाने जाना नहीं
सोन पन्न म्याने
महकती हैं सदियां
खुसबू का डर है
ये शहर-ए-मोहब्बत
मेरा हमसफ़र है
केसर रंगों को
ओड़े है शब भर
है दिलचस्प बातें
है दिलकश ये मंज़र
जो मांगे दुआ में
मन्नत यही है
सच तो है दुनिया
की जन्नत यहीं है
है परियों के
महलों के किस्से कहानी
झिलों को जोड़े है
झेलम का पानी
सफर तू बता मुझको
चलना किधर है
है मुझको तलब
खुद से मिलना इधर है
जो मांगी दुआ में
मन्नत यही है
सच तो है दुनिया
की जन्नत यहीं है
सोन पन्न म्याने जाने जाना नहीं
जाने जाना नहीं
मन मस्ताने चल उड़ जाये
चल उड़ जाये
सोन पन्न म्याने जाने जाना नहीं
जाने जाना नहीं
सच तो है दुनिया
की जन्नत यहीं है