Haath Chhute Bhi To Rishtey Nahi Chhoda Karte
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
जिसकी आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
जिसकी आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जानेवालों के लिए दिल नहीं थोड़ा करते
जानेवालों के लिए दिल नहीं थोड़ा करते
लगके साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
लगके साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते