Jane Woh Kaise Log The [Pyaasa]

DEEPAK PANDIT, N/A SAHIR, S.D. BURMAN

जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो
आँहें सर्द मिली
दिल के बोझ को धुँधला
कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

बिछड़ गया, बिछड़ गया
बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे
दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक
अक़सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

इसको ही जीना कहते हैं
तो यूँही जी लेंगे
इसको ही जीना कहते हैं
तो यूँही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा
ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

Wissenswertes über das Lied Jane Woh Kaise Log The [Pyaasa] von Jagjit Singh

Auf welchen Alben wurde das Lied “Jane Woh Kaise Log The [Pyaasa]” von Jagjit Singh veröffentlicht?
Jagjit Singh hat das Lied auf den Alben “Close to My Heart” im Jahr 2003 und “Close To My Heart - Jagjit Singh” im Jahr 2010 veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Jane Woh Kaise Log The [Pyaasa]” von Jagjit Singh komponiert?
Das Lied “Jane Woh Kaise Log The [Pyaasa]” von Jagjit Singh wurde von DEEPAK PANDIT, N und A SAHIR, S.D. BURMAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Jagjit Singh

Andere Künstler von World music