Kabhi To Aasma Se

Bashir Badr

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए

वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
बहुत मुमकिन है, कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए
बहुत मुमकिन है, कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए

ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
शाम हो जाए, शाम हो जाए

Wissenswertes über das Lied Kabhi To Aasma Se von Jagjit Singh

Wer hat das Lied “Kabhi To Aasma Se” von Jagjit Singh komponiert?
Das Lied “Kabhi To Aasma Se” von Jagjit Singh wurde von Bashir Badr komponiert.

Beliebteste Lieder von Jagjit Singh

Andere Künstler von World music