Mere Jaise Ban Jaoge

Jagjit Singh, Rahi Saeed

मेरे जैसे बन जाओगे
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
दीवारों से टकराओगे

दीवारों से टकराओगे (दीवारों से टकराओगे)
जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा (जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा)
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा (मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा)

हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतारा कर लोगे
हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतारा कर लोगे
तावीज़ें भी बँधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
तावीज़ें भी बँधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

तन्हाई के झूले झूलोगे हर बात पुरानी भूलोगे
तन्हाई के झूले झूलोगे हर बात पुरानी भूलोगे
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

जब सूरज भी खो जायेगा और चाँद कहीं सो जायेगा
जब सूरज भी खो जायेगा और चाँद कहीं सो जायेगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

बेचैनी जब बढ जायेगी और याद किसी की आयेगी
बेचैनी जब बढ जायेगी और याद किसी की आयेगी
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा (मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा)

Wissenswertes über das Lied Mere Jaise Ban Jaoge von Jagjit Singh

Wann wurde das Lied “Mere Jaise Ban Jaoge” von Jagjit Singh veröffentlicht?
Das Lied Mere Jaise Ban Jaoge wurde im Jahr 1982, auf dem Album “Romance Jagjit Singh - Ahista Ahista” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Mere Jaise Ban Jaoge” von Jagjit Singh komponiert?
Das Lied “Mere Jaise Ban Jaoge” von Jagjit Singh wurde von Jagjit Singh, Rahi Saeed komponiert.

Beliebteste Lieder von Jagjit Singh

Andere Künstler von World music