Zindagi Tune

Sudarshan Faakir

जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं
तेरे दामन में मेरे वासते क्या कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

मेरे इन हाथों की चाहो तो तलाशी ले लो
मेरे इन हाथों की चाहो तो तलाशी ले लो
मेरे हाथों में लकीरों के सिवा कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

हमने देखा है कई ऐसे खुदाओं को यहाँ
हमने देखा है कई ऐसे खुदाओं को यहाँ
सामने जिनके वो सचमुच का खुदा कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

या खुद़ा अब के ये किस रंग में आई है बहार
या खुद़ा अब के ये किस रंग में आई है बहार
ज़र्द ही ज़र्द है पेड़ों पे हरा कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

दिल भी एक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह
दिल भी एक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह
या तो सब कुछ ही इसे चाहिये या कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं
तेरे दामन में मेरे वासते क्या कुछ भी नहीं
जिंदगी तूने लहू लेके दिया कुछ भी नहीं

Wissenswertes über das Lied Zindagi Tune von Jagjit Singh

Wann wurde das Lied “Zindagi Tune” von Jagjit Singh veröffentlicht?
Das Lied Zindagi Tune wurde im Jahr 2013, auf dem Album “Face To Face” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Zindagi Tune” von Jagjit Singh komponiert?
Das Lied “Zindagi Tune” von Jagjit Singh wurde von Sudarshan Faakir komponiert.

Beliebteste Lieder von Jagjit Singh

Andere Künstler von World music