Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]

Sudhakar Sharma, Harsshit Abhiraj

आसमांपे बादलोंका शोर मचा है
आज दिल की धडकनोंने दिल से कहां है
तू भी हैं, मैं भी हू ,मैं भी हू ,तू भी हैं
झूमता समा ये झूमता समा
सून सून बूँदोंकी ताल ये
मनमोर छम छम नाचे रे

अंग अंग जैसे कोई शरारा
तेरा जादू छा गया /
होठोंपें तेरे देखके लाली
गालोंपे दिल आ गया /
काटे कटे ना ये रैना पल ये सदी लग रहा है.....

जबसे मिले हैं, लगता हैं ऐसे,
सदियोंसे बंधन मे थे जैसे/
रूप भी बदले नाम भी बदले लेकिन हम तुम कभी न बदले/
कितना सताया तुमने हमको,
फिर भी हमने छोडा ना तुमको/
झूठा झगडा छोडो रानी,
सच्ची अपनी प्रेम कहानी /
माटीका सौंधा है बिछोना
पास आ दिल कह रहा है....

Wissenswertes über das Lied Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"] von Javed Ali

Wer hat das Lied “Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]” von Javed Ali komponiert?
Das Lied “Asama Pe Badalo Ka [From "Raundal"]” von Javed Ali wurde von Sudhakar Sharma, Harsshit Abhiraj komponiert.

Beliebteste Lieder von Javed Ali

Andere Künstler von Pop rock