Tum Mile [Love Reprise]

Kumar, Sayeed Quadri

तू ही मेरी है सारी ज़मीन चाहे कहीं से चलूं तुझपे ही आके रुकु
तेरे सिवा मैं जाऊँ कहाँ कोई भी राह चुनूं तुझपे ही आके रुकु
तुम मिले तो लम्हे थम गये, तुम मिले तो सारे गम गये
तुम मिले तो मुस्कुराना आ गया आ
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैने पाया है खुदा आ

तुझमे किनारा दिखे, दिल को सहारा दिखे, आ मेरी धड़कन थाम ले
तेरी तरफ ही मुड़े, यह साँस तुझसे जुड़े, हर पल ये तेरा नाम ले
तुम मिले तो अब क्या है कमी, तुम मिले तो दुनिया मिल गयी
तुम मिले तो मिल गया आसरा आ
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैने पाया है खुदा आ

दिन मेरे तुझसे चले, रातें भी तुझसे ढले, है वक़्त तेरे हाथ मे
हो तू ही शहेर है मेरा, तुझमे ही घर है मेरा, रहता है तेरे साथ मे
तुम मिले तो मिल गया हमसफ़र, तुम मिले तो खुद की है खबर
तुम मिले तो रिश्ता सा बन गया आ
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैने पाया आहै खुदा आ

Wissenswertes über das Lied Tum Mile [Love Reprise] von Javed Ali

Wer hat das Lied “Tum Mile [Love Reprise]” von Javed Ali komponiert?
Das Lied “Tum Mile [Love Reprise]” von Javed Ali wurde von Kumar, Sayeed Quadri komponiert.

Beliebteste Lieder von Javed Ali

Andere Künstler von Pop rock