Nashe Mein

ARYA, VIRAAL, ARYA ACHARYA

Yeah, देखूँ तेरे नखरें in your videos
हर रोज़ १०० बार कम-से-कम
Think I'm getting all fixed up
Oh, चस्का तेरा mixed up
जैसे Smirnoff plus Searock
Oh, तू जैसे Big Boss
तेरी हर बातों मैं राज़, अंदाज़
इसीलिए तू है ख़ास, इसीलिए तू ही मेरी तलाश
छोरा मैं भी हूँ बिंदास, छोडूँगा ना तेरा पीछा या साथ
कैसे सुनाऊँ मैं? कैसे बताऊँ मैं? कैसे जताऊँ मैं
कैसे तू जानेगी मेरे ये सीने की छुपी आवाज़

नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला
नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला
आँखों में तेरी दिखने लगी है क्यूँ मुझे ये सारी दुनिया
तेरी सारी बातें, वो हर मुलाक़ातें करने लगी मुश्किल जीना(तेरी सारी बातें, वो हर मुलाक़ातें करने लगी मुश्किल जीना)
मैं हूँ, तुम हो, बस हम है इस पल में यहाँ
बाँहों में रहो, आ गए हो जो तुम ऐसे यहाँ(हो हो)
यूँही कटते रहे ये लम्हें बेगाने
लग रहे है जो, तुम पास में बैठे रहना
ना जाना एक पल भी तू मुझसे दूर
नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला
नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला

देख ले तू मेरा ये हाल, जहाँ भी जाऊँ दिखे तू यार
दिल में मेरा हज़ारों सवाल, Alexa भी कहे मैं हूँ बीमार
ढूँढूँ तेरे link social media पे, Facebook और Wikipedia पे
जानती है तू भी follow मुझको करे, Fake id से ही hi भी तू ही करे
आजा, तू आजा, तेरे दिल की बात बतला जा
ना smiles, ना emojis रू-ब-रू आके बतला जा
दिन हो या रात बस तेरी याद, तेरा ख़याल ही बार-बार
हर एक साँस मेरी तेरे साथ, अटकी है जैसे जिन और चिराग

क़रीब आके आज जो देखा है तुम्हें
दिल के और पास ही कर लिया तूने
के अब तो माने ना दिल तुझे ही माँगे हर दिन
हर पल के लिए बस मेरी हो जा तू

मेरी हो जा तू, मेरी हो जा तू

नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला
नशे में मैं हूँ, नशे में तुम हो या समाँ ही है ये नशीला
आँखों में तेरी दिखने लगी है क्यूँ मुझे ये सारी दुनिया
तेरी सारी बातें, वो हर मुलाक़ातें करने लगी मुश्किल जीना
मैं हूँ, तुम हो, बस हम है इस पल में यहाँ
बाँहों में रहो आ गए हो जो तुम ऐसे यहाँ
यूँही कटते रहे ये लमहें बेगाने
लग रहे है जो, तुम पास में बैठे रहना
ना जाना एक पल भी तू मुझसे दूर

नशे में

Wissenswertes über das Lied Nashe Mein von Jubin Nautiyal

Wann wurde das Lied “Nashe Mein” von Jubin Nautiyal veröffentlicht?
Das Lied Nashe Mein wurde im Jahr 2020, auf dem Album “Nashe Mein” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Nashe Mein” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Nashe Mein” von Jubin Nautiyal wurde von ARYA, VIRAAL, ARYA ACHARYA komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock