Mujhe Pyaar Hua Tha

Kaifi Khalil

कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था

दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरी चाहत मैं कितना फसाना हुआ
तेरे आने की खुश्बू तेरे जाने का मंज़र
तुझे मिलना पड़ेगा अब ज़माना हुआ

सदायें सुनो जफायें सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था

है तम्मानना हमें
तुम्हे दुल्हन बनयें
तेरे हाथों पे मेहन्दी
अपने नाम की सजायें

तेरी लेले बालायें तेरे सदके उतरें
है तम्मानना हमें
तुम्हे अपना बनायें
नही मुश्किल वफ़ा ज़रा देखो यहा

तेरी आँखों में बस्ता है मेरा जहाँ
कभी सुन तो ज़रा जो मैं कह ना सका
मेरी दुनिया तुम्ही हो तुम्ही आसरा
दुआयं सुनो सज़ायें सुनो

मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ

तेरी चाहत मैं कितना फसाना हुआ
तेरे आने की खुश्बू तेरे जाने का मंज़र
तुझे मिलना पड़ेगा अब ज़माना हुआ
सदायें सुनो तुम जफायें सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था

Andere Künstler von Asiatic music