Saathi Mere Tum Jo Bane

Indeevar

साथी मेरे ओ साथी मेरे
साथी मेरे तुम जो बने
सारा जहाँ मेरे साथ
आ गया
आ गया
जाने जा हु जाने जा
सारा जहाँ कुछ भी नहीं
हाथों में जो तेरा हाथ
आ गया
आ गया

प्यारी प्यारी तेरे प्यार की खुशबू
मेरे जीवन को महकांने लग्गी है
धीरे धीरे तेरे रूप की मस्ती
मन को मेरे बह काने लग्गी है
सारा झा प्यारा लग्गे
प्यारा लग्गे सारा जहां
यह प्यार की तू सौगात
आ गया
आ गया

साथी मेरे ओ साथी मेरे
साथी मेरे तुम जो बने
सारा जहाँ मेरे साथ
आ गया
आ गया

प्यासे प्यासे मेरे अरमा पूछे
साथ निभेगा कब तक अपना
जब तक दिल में
रहे एक भी धड़कन
जब तक आँखों में
रहे एक भी सपना
हर धड़कन बनी दुल्हन
बनी दुल्हन हर धड़कन
लिए सपना भी तू दुबारा
आ गया
आ गया
साथी मेरे
तुम जो बने
सारा जहाँ मेरे साथ
आ गया
आ गया

Beliebteste Lieder von Kanchan

Andere Künstler von Dance music