Yaar Dildaar Tujhe Kaisa

Anand Bakshi

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए
यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

पैसा क्या करना है तेरे लिए जीना है
तेरे लिए जीना है तेरे लिए मारना है
यार दिलदार तेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

दिल कही ओर आँख कही ओर
मेरे झूठे बलमा तेरे दिल में चोर
दिल कही ओर आँख कही ओर
मेरे झूठे बलमा तेरे दिल में चोर
दौलत का दीवाना बनता है परवाना
परवाना
तू नाम बदनाम नही ऐसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

यार दिलदार तेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

साथी तेरे साथ में ऐसी सजी रात में
दुल्हन जैसे हो कोई चोरो की बारात में
साथी तेरे साथ में ऐसी सजी रात में
दुल्हन जैसे हो कोई चोरो की बारात में
लूट जाएगी रानी तेरी ये जवानी
ये जवानी
तुझे निगेबन मेरे जैसा चाहिए
प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए

यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए
प्यार चाहिए के पैसा चाहिए

देख बहाने छ्चोड़ दे
झूठा रिश्ता तोड़ दे

मेरा कहना मान ले
ज़ालिम ये ज़िद छ्चोड़ दे

मत कर बेईमानी मत कर नादानी
मत कर बेईमानी मत कर नादानी

देख बहाने छ्चोड़ दे
झूठा रिश्ता तोड़ दे

मेरा कहना मान ले
ज़ालिम ये ज़िद छोड़ दे

मत कर बेईमानी मत कर नादानी नादानी

प्यार चाहिए के पैसा चाहिए
ना पैसा चाहिए ना प्यार चाहिए

Wissenswertes über das Lied Yaar Dildaar Tujhe Kaisa von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Yaar Dildaar Tujhe Kaisa” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Yaar Dildaar Tujhe Kaisa” von Kishore Kumar wurde von Anand Bakshi komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score