Haan Haan Hum Peete Hain

Sameer

हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
हमसे मिला करो, हमसे मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हमसे गिला करो, हमसे गिला करो
जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम यार हैं तुम्हार
हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
हमसे मिला करो, हमसे मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हमसे गिला करो, हमसे गिला करो
जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
हमसे मिला करो, हमसे मिला करो

कैसे मैं भुला दूँ, वो बीते हुए पल
हर लम्हा सताये, वो गुज़रा हुआ कल
कैसे मैं बताऊँ, ये मुश्किल राज़ है
कल आये ना कभी, जो है वो आज है
मेरी जान पास आ के, बोल दो मुस्कुरा के
चुप ना रहा करो, चुप ना रहा करो
कोई शिकवा अगर हो

फूलों की वादियाँ, बर्फीले रास्ते
है जान-ए-तमन्ना, सब तेरे वास्ते
फूलों में है चुभन, सर्दी में अगन है
साँसों में रात-दिन, ये कैसी जलन है
सर्द ठंडी हवायें, कह रही हैं फ़िज़ायें
यूँ ना जला करो, यूँ ना जला करो
कोई शिकवा अगर हो.
ज़ुल्फों को गिरा के, पलकों को झुकाना
सीखा है कहाँ से, ये जादू चलाना
आता है तुम्हें तो, यूँ बातें बनाना
जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना
छा रही है ख़ुमारी, बढ़ रही बेक़रारी
यूँ ना हँसा करो, यूँ ना हँसा करो
कोई शिकवा अगर हो

Wissenswertes über das Lied Haan Haan Hum Peete Hain von Kumar Sanu

Wer hat das Lied “Haan Haan Hum Peete Hain” von Kumar Sanu komponiert?
Das Lied “Haan Haan Hum Peete Hain” von Kumar Sanu wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Kumar Sanu

Andere Künstler von Film score