Yunhi Tum Mujhse

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है

आदाएं दिल की जानता ही नहीं
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

रोज़ आती हो तुम ख़यालों में
रोज़ आती हो तुम ख़यालों में
ज़िंदगी में भी मेरी आ जाओ
बीत जाए न ये सवालों में
इस जवानी पे कुछ तरस खाओ

हाल-ए-दिल समझो सनम
हाल-ए-दिल समझो सनम
कहेंगे मुँह से न हम
हमारी भी कोई मर्यादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू
भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू
इसपे सब कुछ न क्यूँ लुटाऊँ मैं
मेरा बेताब दिल ये कहता है
तेरे साए से लिपट जाऊँ मैं

मुझसे ये मेल तेरा
मुझसे ये मेल तेरा
न हो एक खेल तेरा
ये करम मुझपे कुछ ज़ियादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं

बन गई हो मेरी सदा के लिये
बन गई हो मेरी सदा के लिये
या मुझे यूँ ही तुम बनाती हो
कहीं बाहों में न भर लूँ तुमको
क्यों मेरे हौसले बढ़ाती हो

हौसले और करो
हौसले और करो
पास आते न डरो
दिल न तोड़ेंगे अपना वादा है

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

Wissenswertes über das Lied Yunhi Tum Mujhse von Lata Mangeshkar

Wann wurde das Lied “Yunhi Tum Mujhse” von Lata Mangeshkar veröffentlicht?
Das Lied Yunhi Tum Mujhse wurde im Jahr 2022, auf dem Album “Remembering Lata Mangeshkar” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Yunhi Tum Mujhse” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Yunhi Tum Mujhse” von Lata Mangeshkar wurde von KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score