Pehli Baar

Loka

AAKASH कहाँ है?

हन, देखा तुझे पहली बार
हुआ तोड़ा स्लो मई
हो गया पहली बार तोड़ा तोड़ा
हन, देखा तुझे पहली बार
हुआ तोड़ा स्लो मई
पहली बार हुआ तोड़ा slow मई
पहली बार, देखा तुझे पहली बार
देखा तुझे पहली बार
हुआ तोड़ा स्लो मई
पहली बार हुआ तोड़ा स्लो मई
पहली बार, देखा तुझे पहली बार

कोई नही है साथ
किसी का ना हाथ
दिल पे लगने लगी मुझे
हर छोटी बात
वही काली रात और वही बुरे सपने
दिखे काफ़ी लोग पर दिखे नही अपने
अगर चाहिए तोड़ा प्यार
तो फिर दे दे तोड़ा प्यार
साथ खड़े लोग पर कौन सक्चा यार
लगी काफ़ी छ्होट, कभी लगा नही दर्र
भाई तेरा बिल्ला ये है उसी का असर

कौन है ये, कौन है वो
कौन इतना real जिसे बोलूं अपना bro
ले लो मेरा टाइम, मुझ से सब चीन लो
Independent rapper, खुद सीन किया grow

कौन है ये, कौन है वो
कौन इतना real जिसे बोलूं अपना bro
ले लो मेरा टाइम, मुझ से सब चीन लो
Independent rapper, खुद सीन किया grow
कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कौन है ये दोस्त, कौन है ये दोस्त
कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही है दोस्त

कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही था दोस्त
कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही है दोस्त

है मिली काफ़ी दागा, दिल मे दिया नही किसी ने भी जगह
उमर फटे कम थी, जब काम पे मई लगा
बदले काफ़ी लोग, कोई बन ना पाया सागा
डाला मैने दिल जिधर दिखा मुझे मज़ा
रहता होश मे, ज़िंदगी अब परखती
मेहनत किया रोज़ तभी मिली थोड़ी तराकी
पैसा, फेम रख, खाली प्यार की ही ग़र्ज़ थी
घाम की है बारिश, इंपे बूंदे खाली बरसती
तुम बरसते जैसे आँसू आँख से
धुए जैसे उपर क्यूंकी निकला अभी राख से
बाते करता चीज़ो की जो देखना बाते आँख से
बिल्ला है भाई तेरा, डरता नही अब बाप से

दिया प्यार तभी मिला तोड़ा दर्द
जो जो मैने किया, जाके छोटे तू भी कर
दूसरो का छ्चोड़ और खुद ही पूरा कर
कम सी उमर मे ही देखा मेरा घर
फ्लो इतना गहरा के डूब अंदर (डूब अंदर)
'Shot देके गायब' मेरे शूटर सारे चूमंतर
तेरे मे और मेरे मे है खूब अंतर
मई हूँ एक GOAT, और तू है खाली ज़ू बंदर

कौन है ये, कौन है वो
कौन इतना real जिसे बोलूं अपना bro
ले लो मेरा टाइम, मुझ से सब चीन लो
Independent rapper, खुद सीन किया grow

कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कौन है ये दोस्त, कौन है ये दोस्त
कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही है दोस्त

कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही था दोस्त
कौन है यहाँ दोस्त मेरे
कोई नही है दोस्त, कोई नही है दोस्त

Beliebteste Lieder von Loka

Andere Künstler von Electronica