Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol

K. J. Yesudas

पल पल व्याकुलता बढ़े
छीन छीन छीन कीजे रे
कर विलाप हरी मुझ संग कहेट बंधु से रैन
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल
भैया भैया केह के भैया भैया केह के
रस प्राणों में घोल
मेरे लखन दुलारें बोल कछु बोल

इस धरती पर और ना होगा
मुझ जैसा हतभागा
मेरे रहते बाण शक्ति का
तेरे तन में लागा
जा नहीं सकता तोड़ के ऐसे
मुझसे नेह का धागा
मैं भी अपने प्राण तजूँगा
आज जो तू नहीं जागा
अंखियो के तारे अंखियो के तारे
लल्ला अंखिया तू खोल
मेरे लखन दुलारें बोल कछु बोल
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल

बीती जाए रेन पवनसुत
क्यों अब तक नहीं आए
बुझता जाए आस का दीपक
मनवा धीर गंवाए
सूर्य निकलकर सूर्य वंश का
सूर्य डुबो ना जाए
बिना बुलाये बोलने वाला
बोले नहीं बुलाये
चुप चुप रहके चुप चुप रहके
मेरा धीरज ना तोल
मेरे लखन दुलारें बोल कछु बोल
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल

Wissenswertes über das Lied Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol von Mohammed Aziz

Wer hat das Lied “Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol” von Mohammed Aziz komponiert?
Das Lied “Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol” von Mohammed Aziz wurde von K. J. Yesudas komponiert.

Beliebteste Lieder von Mohammed Aziz

Andere Künstler von Film score