Behena

Sohini Mukherjee

मै हू तालाश में
एक सुकून का सफर
जिस्मे ना कोई हो
ना किसी की खबर
चेहरे के पीछे चेहरा
मेरे किस्से है जिसमे
सबको नहीं है पता
इस अंधेरों में मुझको रेहेना
गेहेराई में बेहेना
बेहेना आ आ आ आ
बेहेना आ आ आ आ
बेहेने दे मुझको इन ख्यालों में
तेरे यादो में
तू है वो नशा जिसमे मैं मिटी
जिसपे मै रुकी
वो अजनबी है तू
जिसके ख्यालों में रेहेना
मुझको बेहेना
बेहेना आ आ आ आ
बेहेना आ आ आ आ
मैंने पल दो पल तुझको देखा है
तुझको जाना है
पर मै हूं परिंदा मौत की
जिसको प्यार हुआ है
तूने संभाला मुझे
हर मोडपे चलते हुए
ये इश्क को मैं क्या नाम दूं
मेरे हमसफ़र रेहेना
मुझको बेहेना
बेहेना आ आ आ आ
बेहेना आ आ आ आ
तेरे सासों में बेहेने दे
दर्द के साथ रहे दे
जलते हुए अंगारों के जैसे
मौत के रास्ते चलने दे
तेरे सासों में बेहेने दे
दर्द के साथ रहे दे
जलते हुए अंगारों के जैसे
मौत के रास्ते चलने दे
एक हवा का झोका आया
मेरे ख़ामोशी को तोडा
बरसों के जखम को उसने
प्यार से बुझाया
पर ये पल टेहर न पाया
किसमतो ने हमको मारा
मेरे जान देके उसने
जान ही गवाया
जान ही गवाया
ख़त्म हुआ सफर
ख़त्म ये दासता
इस ख़ामोशी में
मुझको रेहेना
बेहेना आ आ आ आ
बेहेना बहना बहना

Wissenswertes über das Lied Behena von Monika

Wer hat das Lied “Behena” von Monika komponiert?
Das Lied “Behena” von Monika wurde von Sohini Mukherjee komponiert.

Beliebteste Lieder von Monika

Andere Künstler von Pop rock