Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

कहीं बैठी होगी राहों में
गुम अपनी ही बाहों में
लिये खोयी सी निगाहों में खोया खोया सा प्यार
साया रुकी होगी आँचल की
चुप होगी धुन पायल की
होगी पलकों में काजल की खोयी खोयी बहार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

दूर ज़ुल्फ़ों कि छाओं से
कहता हूँ मैं हवाओं से
उसी बुत कि अदाओं के अफ़साने हज़ार
वो जो बाहों में मचल जाती
हसरत ही निकल जाती
मेरी दुनिया बदल जाती मिल जाता क़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
कहीं करती होगी जो मेरा इंतज़ार ओ ओ
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

दूर ज़ुल्फ़ों कि छाओं से
कहता हूँ मैं हवाओं से
उसी बुत कि अदाओं के अफ़साने हज़ार
वो जो बाहों में मचल जाती
हसरत ही निकल जाती
मेरी दुनिया बदल जाती मिल जाता क़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
आ आ आ आ

है अरमान है कोई पास आये
इन हाथों में वो हाथ आये
फिर ख़्वाबों की घटा छाये बरसाये खुमार
फिर उन्हीं दिन रातों पे
मतवाली मुलक़ातों पे
उल्फ़त भरी बातों पे हम होते निसार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार (ला ला ला आ आ आ)
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

Wissenswertes über das Lied Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar von Mukesh

Wann wurde das Lied “Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar” von Mukesh veröffentlicht?
Das Lied Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar wurde im Jahr 2023, auf dem Album “Mukesh - Front Foot Star” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar” von Mukesh komponiert?
Das Lied “Kahin Karti Hogi Woh Mera Intezar” von Mukesh wurde von Majrooh Sultanpuri, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Mukesh

Andere Künstler von Film score