Jaata Hai Tujh Tak
मुझे तू जो है मिला क्या मिला
नही कोई भी गीला है गीला
जाना अंजाना अब नही तू कही
पाना या खोना अब मुझे कुछ नही
जाता है तुझ तक मेरा हर एक रास्ता
तू ही मंज़िल मेरी मेरा पता आ
जुड़ता है तुझसे मेरा हर एक वास्ता
चाहे हो खुशी तेरी या घाम तेरा
बेनाम सा गुमनाम सा
मैं तो जहाँ मे एक शक़स था
बिखरा हुआ सा टूटा हुआ सा
मुझमे कही मेरा अक्स था
मुझे अपनी मोहब्बत का दे आसरा
मुझे चाहा किसी ने ना तेरी तरह
है रहट-ए-जान
जाता है तुझ तक मेरा हर एक रास्ता
तू ही मंज़िल मेरी मेरा पता आ
जुड़ता है तुझसे मेरा हर एक वास्ता
चाहे हो खुशी तेरी या घाम तेरा
मैने माँगी जो दुआ हा दुआ
मुझे तू ही है मिला हन मिला
जाना अंजना अब नही तू कही
पाना या खोना अब मुझे कुछ नही
जाता है तुझ तक मेरा हर एक रास्ता
तू ही मंज़िल मेरी मेरा पता
जुड़ता है तुझसे मेरा हर एक वास्ता
चाहे हो खुशी तेरी या घाम तेरा
जाता है तू ही मंज़िल मेरी