Banake Aaina
बनके आईना हर ज़ख़्म को दिखाओ उसे
बनके आईना हर ज़ख़्म को दिखाओ उसे
उसी पे शेर कहूँ और फिर सुनौउ उसे
बनके आईना हर ज़ख़्म को दिखाओ उसे
बनके आईना
वो रागनी है वो नगमा है वो तरन्नुम है
वो रागनी है वो नगमा है वो तरन्नुम है
लबों पे फूल खिले जब ने घूँगुनून उसे
लबों पे फूल खिले जब ने घूँगुनून उसे
उसी पे शेर कहूँ और फिर सुनौउ उसे
बनके आईना
चमक रहा है गाज़ल दर गाज़ल वोही चेहरा
चमक रहा है गाज़ल दर गाज़ल वोही चेहरा
वो रोशनी है तो फिर किस तरह च्छूपौन उसे
वो रोशनी है तो फिर किस तरह च्छूपौन उसे
उसी पे शेर कहूँ और फिर सुनौउ उसे
बनके आईना
उसी की यादो का है नाम ज़िंदगी राशिद
उसी की यादो का है नाम ज़िंदगी राशिद
जो मुझसे कह नही पाया की भूल जाओ उसे
जो मुझसे कह नही पाया की भूल जाओ उसे
उसी पे शेर कहूँ और फिर सुनौउ उसे
बनके आईना हर ज़ख़्म को दिखाओ उसे
बनके आईना