Ek Aisi Ghazal

Suman Sudip

एक ऐसी ग़ज़ल है जिसको
अल्फ़ाज़ दे ना पाया
एक ऐसी ग़ज़ल है जिसको
अल्फ़ाज़ दे ना पाया
अपनी ही शायरी को
आवाज़ दे ना पाया
एक ऐसी ग़ज़ल है जिसको
अल्फ़ाज़ दे ना पाया

चाहत के आस्मा को
चाँद की ज़रूरत
चाहत के आस्मा को
चाँद की ज़रूरत
महबूब की तरह जो मुझको लगे खूबसूरत
अब तक तो उसे मैं नया
एक अंदाज दे ना पाया
अपनी ही शायरी को
आवाज़ दे ना पाया
एक ऐसी ग़ज़ल है जिसको
अल्फ़ाज़ दे ना पाया

महफ़िल तो ढूंडती है नगमो की रवानी
महफ़िल तो ढूंडती है नगमो की रवानी
क्यो याद दुनिया करेगी भूले से मेरी कहानी
दिल की तमन्नाओ को कोई साज़ दे ना पाया
अपनी ही शायरी को
आवाज़ दे ना पाया
एक ऐसी ग़ज़ल है जिसको
अल्फ़ाज़ दे ना पाया
अपनी ही शायरी को
आवाज़ दे ना पाया

Wissenswertes über das Lied Ek Aisi Ghazal von Pankaj Udhas

Wer hat das Lied “Ek Aisi Ghazal” von Pankaj Udhas komponiert?
Das Lied “Ek Aisi Ghazal” von Pankaj Udhas wurde von Suman Sudip komponiert.

Beliebteste Lieder von Pankaj Udhas

Andere Künstler von Film score