Wahan Kaun Hai Tera [MTV Unwind]

Shailendra

वहाँ कौन है तेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

बीत गए दिन

प्यार के पल-छीन

सपना बनी ये रातें
भूल गए वो

तू भी भुला दे

प्यार की वो मुलाकातें प्यार की वो मुलाकातें
सब दूर अंधेरा

सब दूर अंधेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले दम ले ले दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

कोई भी तेरी

राह ने देखे

नैन बिछाए न कोई
दर्द से तेरे

कोई ना तड़पा

आँख किसी की ना रोई आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा

कहे किसको तू मेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ

कहते हैं ज्ञानी

दुनिया है फानी

पानी पे लिखी लिखाई
है सबकी देखी

है सबकी जानी

हाथ किसी के ना आनी हाथ किसी के ना आनी
कुछ तेरा ना मेरा

कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम ले ले दम ले ले दम ले ले घड़ी भर
ये छइयाँ पाएगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

Wissenswertes über das Lied Wahan Kaun Hai Tera [MTV Unwind] von Papon

Wer hat das Lied “Wahan Kaun Hai Tera [MTV Unwind]” von Papon komponiert?
Das Lied “Wahan Kaun Hai Tera [MTV Unwind]” von Papon wurde von Shailendra komponiert.

Beliebteste Lieder von Papon

Andere Künstler von Electro pop