Tanha Tanha

DHEERAJ, NIDA FAZLI

तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
जब तक आँसू
जब तक आँसू पास रहेंगे
तब तक गीत सुनाएगे
तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
तन्हा तन्हा

तुम जो सोचो वो तुम जानो
हम तो अपनी कहते है
तुम जो सोचो वो तुम जानो
हम तो अपनी कहते है
देर ना करना घर जाने में
वरना घर खो जाएँगे
देर ना कारण घर जाने में
वरना घर खो जाएँगे
तन्हा तन्हा

किन राहो से दूर है मंज़िल
दूर है मंज़िल दूर है मंज़िल
किन राहो से दूर है मंज़िल
कों सा रास्ता मुश्किल है
हम भी जब थक बैठेंगे
औरो को समझेयँगे
हम भी जब थक बैठेंगे
औरो को समझेयँगे
तन्हा तन्हा

अच्छी सूरत वेल सारे
अच्छी सूरत वेल सारे
पत्थर दिल हो मुमकिन है
हम तो उस दिन राय देंगे
जिस दिन धोका खाएँगे
हम तो उस दिन राय देंगे
जिस दिन धोका खाएँगे
तन्हा तन्हा

बच्चो के छ्होटे हाथो को
बच्चो के छ्होटे हाथो को
चाँद सितारे च्छुने दो
चार कितबे पढ़ कर यह भी
हम जैसे हो जाएँगे
चार कितबे पढ़ कर यह भी
हम जैसे हो जाएँगे
जब तक आँसू
जब तक आँसू पास रहेंगे
तब तक गीत सुनाएगे
तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
तन्हा तन्हा

Beliebteste Lieder von Penaz Masani

Andere Künstler von Traditional music