Bahara

Penn Masala

हाय तोरा साजन आयो तोरे देस
बदली बद़रा बढ़ला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोरा साजन आयो तोरे देस
नींदे नींदे रहती है आज कल
बस उसके ही ख्वाब के लिबाज़ में
जाने कब थम गये वे कदम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता भुला मैं अपना रास्ता
बहारा बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा के चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा हुआ दिल पहली पहली बार वे

वो जो लफ्ज़ थे बंधे हुए
लबो पे खुल गए
मैं उसे मिला तो रंग से
है मुझ में एल गए कुछ इस कदर
मुझ में मैं अब हु किघर
मैं हु किधर क्या बताऊ
स्रिर्फ उसको है पता.
बहारा बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा वहारा के चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा हुआ दिल पहली पहली बार वे
ओ तोरा साजन आयो तोरें देस
बदली बद़रा बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोरा स्राजन आयो तोरे देस
नींदे नींदे रहती है आज कल
बस उसके ही ख्वाब के लिबाज़ में
जाने कब थम गये वे कदम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता भुला मैं अपना रास्ता
बहारा बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा के चैन तो हुआ फरार वे
बहारा हारा हुआ दिल पहली पहली बार वे

Beliebteste Lieder von Penn Masala

Andere Künstler von Pop rock