Ve Kamleya [Sufi]
हो रा जिस्म से क़र्ज़ है ये रूहानी
है सज़ा या रिहाई ये दिलों की प्रेम कहानी
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया मेरे नादान दिल
जिसे चाहा तूने सच में कितना चाहा
जबही अपना ही तू ले ले इंतेहाँ
इतनी सी भी ख़ुदग़रज़ई तुझमें ना हो
तभी इश्क़ निभा पाएगा तू बेन्तेहा
गॉल सुन ले आ, गॉल सुन ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया मेरे नादान दिल
बदले उसकी मुस्कान के
आँसू का क़तरा जो मिला
कमलेया वे कमलेया
रुतबा है सकचे इश्क़ का
इस रुतबे से कैसे गीला
कमलेया वे कमलेया
छोड़ के ज़िद्द सारी
भूल के दर्डों को
छीलना पड़ता है
प्यार की परतों को
तब समझ में आए
प्यार के दर्दो को
लाज़मी थोड़ी सी यार से दूरी है
डोर से ही महके प्यार कस्तूरी है
बिन जुदा हुए दास्तान अधूरी है
रहे बस तेरा ही होकर जो है तेरा
किसने बोला है लिखा है कहाँ
जब उसकी दुनियाँ ही तेरी दुनियाँ हो
तभी इश्क़ निभा पाएगा तू बेन्तेहा
उस यार दी बाँह फड ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया मेरे नादान दिल
जो भी बस की नहीं खाए कस्में वही
है यह तेरी ख़ाता, है यह तेरी ख़ाता
जिनसे है बस नहीं उनसे ही बेरूख़ी
करता क्यों है बता, करता क्यों है बता
तेरी नासमझिोन से परेशन हूँ मैं
या तो सबका है या तो खुद का है
एक किरदार तू
अब चुन ले आ, अब चुन ले आ
वे कमलेया मेरे नादान दिल
वे कमलेया वे कमलेया
वे कमलेया मेरे नादान दिल
नादान दिल
बदले उसकी मुस्कान के
आँसू का क़तरा जो मिला
कमलेया वे कमलेया
रुतबा है सकचे इश्क़ का
इस रुतबे से कैसे गीला
कमलेया वे कमलेया