Ganga Ban Jau Kahan
गंगा बन जाओ कहो
जमुना बन जाऊ मोरे राजा
लगी तुझे प्यास तोह फिर
दूर कही न ज न जा
अरे गंगा बन जाओ कहो
जमुना बन जाऊ मोरे राजा
लगी तुझे प्यास तोह फिर
दूर कही न ज न जा
हा आ हा आ
गंगा बन जाओ
जमुना बन जाओ मेरी राधा
प्यास के तू संग मेरे आजा आजा
गंगा बन जाओ
जमुना बन जाओ मेरी राधा
बुझे तभी प्यास के
तू संग मेरे आजा आजा
गाँव में रह जाएगा
बड़ा मजा आएगा
करेगा तू खेतो में काम
गाँव में रह जाएगा
बड़ा मजा आएगा
करेगा तू खेतो में काम
लगेगी जो धुप तुझे
छाया वही डाल दूंगी
अपना आँचल
अरे लगेगी भक तुम्हे
रोटी लायुंगी मैं मोरे राजा
लगी तुझे प्यास तोह
फिर दूर कही न ज न जा
अरे गंगा बन जाओ
जमुना बन जाओ मेरी राधा
बुझे तभी प्यास के
तू संग मेरे आजा आजा
आजा तू भी देख क्या है सपना मेरा
रंगीन ज़िन्दगी हो मेरी तेरी
आजा तू भी देख क्या है सपना मेरा
रंगीन ज़िन्दगी हो मेरी तेरी
दूंगा दिन रेन तुझे
महलों का चयन मेरी राधा
बुझे तभी प्यास के
तू संग मेरे आजा आजा
अरे गंगा बन जाओ कहो
जमुना बन जाऊ मोरे राजा
लगी तुझे प्यास तोह
फिर दूर कही न ज न जा
मैं तोह कहु सुन
पिया मिली अगर दिल पिया
फिर अपनी दिन अपनी रेन
मैं तोह कहु सुन
पिया मिली अगर दिल पिया
फिर अपनी दिन अपनी रेन
सेहर हो या गाँव बालम
जहां रहे प्यार से हम
है वही महलो का चयन
अरे थामों यह हाथ बड़ी
सच्ची यह बात मेरी राधा
जहा रहे दोनों सदा
संग रहे आजा