Ajnabi Lagta Hai
धूप और छाँव रात और
दिन तुम मैं सही ग़लत
एक ही सच के दो विभिन्ना पायलू है
एक ही है सच हम सिर्फ़ सच
अजनबी लगता है आज मेरा ही अक्स
अजनबी लगता है आज मेरा ही अक्स
मुझमे मेरे अलावा भी
रहता है एक और शाकस
अजनबी
रेत के ढेर पर ख्वाईषों का दिया
रेत के ढेर पर ख्वाईषों का दिया
बदले लाउ लमहा लमहा ख्वाईषों का दिया
मिट्टी का मॅन मिट्टी का टन
मिट्टी में ही देह जाएगा
ख्वाईषों का दिया
ख्वाईषों का दिया
अजनबी लगता है आज मेरा ही अक्स
मुझमे मेरे अलावा भी
रहता है एक और शाकस
सिने में है जाम चुकी बर्फ जो गुरूर की
सिने में है जाम चुकी बर्फ जो गुरूर की
आहिस्ता ही पिघलेगी बर्फ वो गुरूर की
साँसों को गिन साँसों की
सुन साँसें ही कर देगी पानी
बर्फ यह गुरूर की
बर्फ यह गुरूर की
अजनबी लगता है आज मेरा ही अक्स
अजनबी लगता है आज मेरा ही अक्स
मुझमे मेरे अलावा भी
रहता है एक और शाकस
अजनबी अजनबी अजनबी