Durga Hai Meri Maa

Santosh Anand

जय कारा शेरोंवाली का

बोल सांचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ
अंबे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ
अंबे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ
अंबे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ
अंबे है मेरी माँ

ओ बोलो जय माता की जय हो (ओ बोलो जय माता की जय हो)
ओ बोलो जय माता की जय हो (ओ बोलो जय माता की जय हो)
जो भी दर पे आये जय हो (जो भी दर पे आये जय हो)
वो खली न जाये जय हो(वो खली न जाये जय हो)
सब के काम हैं करती जय हो(सब के काम हैं करती जय हो)
सब के दुख ये हरति जय हो(सब के दुख ये हरति जय हो)
मैया शेरांवाली जय हो (मैया शेरांवाली)
भर दो झोली खली जय हो (भर दो झोली खली)
मैया शेरांवाली जय हो (मैया शेरांवाली)
भर दो झोली खली जय हो (भर दो झोली खली)
दुर्गा है मेरी माँ (दुर्गा है मेरी माँ)
अंबे है मेरी माँ (अंबे है मेरी माँ)

दुर्गा है मेरी माँ (मेरी माँ)
अंबे है मेरी माँ (मेरी माँ)
दुर्गा है मेरी माँ (शेरोंवाली)
अंबे है मेरी माँ (शेरोंवाली)

पुरे करे अरमान जो सारे
पुरे करे अरमान जो सारे
पुरे करे अरमान जो सारे
पुरे करे अरमान जो सारे
देती है वरदान जो सारे

देती है वरदान जो सारे (अंबे)
देती है वरदान जो सारे (ज्योतांवालिये)
देती है वरदान जो सारे (ज्योतांवालिये)
देती है वरदान जो सारे (देती है वरदान जो सारे)
दुर्गा है मेरी माँ (दुर्गा है मेरी माँ)
अंबे है मेरी माँ (अंबे है मेरी माँ)
दुर्गा है मेरी माँ (लतांवालिये)
अंबे है मेरी माँ (लतांवालिये)
दुर्गा है मेरी माँ (मेहरांवलिये)
अंबे है मेरी माँ (मेहरांवलिये)
सारे जग को खेल खिलाये (हा हा हा)

सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये (हा हा हा)
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (हा हा हा)

बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (बिछड़ो को जो खूब मिलाये)

बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (दुर्गे)
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (दुर्गे)
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (मेहरांवलिये)
बिछड़ो को जो खूब मिलाये (मेहरांवलिये)

बिछड़ो को जो खूब मिलाये (बिछड़ो को जो खूब मिलाये)
दुर्गा है मेरी माँ (दुर्गा है मेरी माँ)
अंबे है मेरी माँ (दुर्गा है मेरी माँ)

दुर्गा है मेरी माँ
अंबे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ (शेरांवालिये)
अंबे है मेरी माँ (शेरांवालिये)
दुर्गा है मेरी माँ (ज्योतांवालिये)
अंबे है मेरी माँ(ज्योतांवालिये)
दुर्गा है मेरी माँ (उँचे मन्दिराँवालिये)
अंबे है मेरी माँ (उँचे मन्दिराँवालिये)
दुर्गा है मेरी माँ (शेरांवालिये)
अंबे है मेरी माँ (शेरांवालिये)

Wissenswertes über das Lied Durga Hai Meri Maa von Sadhana Sargam

Wer hat das Lied “Durga Hai Meri Maa” von Sadhana Sargam komponiert?
Das Lied “Durga Hai Meri Maa” von Sadhana Sargam wurde von Santosh Anand komponiert.

Beliebteste Lieder von Sadhana Sargam

Andere Künstler von World music