Kal College Bandh Ho Jaayega [Jhankar]

Nawab Arzoo

कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुड़ा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा

मई तेरा दीवाना पिच्चे पिच्चे
तेरे घर तक ओँगा
तुझे अपना बनौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा

एब्ब किताबों में लगता नहिन्न
दिल पढ़ना लिखना
हुवा मेरा मुश्किल

देखते ही तुझे कह उठा
दिल मिल गयी हैं
मुझे मेरी मंज़िल
मेरी आँखो में
बोलो तो क्या है

सच कहूँ इसमें
मेरा चेहरा है
तुझे आँखो में बसौंगा
तुम मुझसे जुड़ा हो
जाओगी बोलो कैसे रह पौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो
जाओगी बोलो कैसे रह पौँगा

घर मे मम्मी की नज़ारे होंगी
बाहर डॅडी का पहरा होगा
जितना रोकेगा हमको जमाना
प्यार उतना ही गहरा होगा
टू है दीवाना खुद से बेगाना
तोड़ा पागल है तोड़ा अनजाना
मेरी निंदिया तुम चुराओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

इक महीने की ही बात होगी
फिरतो हर दिन मुलाकात होगी

एक पल बिन कटे ना तुम्हारे
कब दिन होगा कब रत होगी
मम्मी डॅडी को मैं मनाऊंगा
तेरे घर डॉली लेके ओँगा
तुझे दुल्हन बनाऊंगा

कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुदा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा

मैं तेरा दीवाना
पीछे पीछे तेरे घर तक आऊंगा
तुझे अपना बनाऊंगा

Wissenswertes über das Lied Kal College Bandh Ho Jaayega [Jhankar] von Sadhana Sargam

Wer hat das Lied “Kal College Bandh Ho Jaayega [Jhankar]” von Sadhana Sargam komponiert?
Das Lied “Kal College Bandh Ho Jaayega [Jhankar]” von Sadhana Sargam wurde von Nawab Arzoo komponiert.

Beliebteste Lieder von Sadhana Sargam

Andere Künstler von World music