Kal Tak Jo Maine Na

Sameer

मेरे सनम मेरे सनम
मेरे सनम मेरे सनम

कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहता हूँ
कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहता हूँ
हर पल तुझे देखे बिना बेचैन रहता हूँ
आजा बता दूँ मुझको सनम तुझसे प्यार है
लग जा गले से मेरे तेरा इंतज़ार है
आजा बता दूँ मुझको सनम तुझसे प्यार है
लग जा गले से मेरे तेरा इंतज़ार है

कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहती हूँ
कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहती हूँ
हर पल तुझे देखे बिना बेचैन रहती हूँ
दिलबर तेरी चाहत पे मुझे ऐतबार है
दिल चीज क्या है तुझपे मेरी जान निसार है
दिलबर तेरी चाहत पे मुझे ऐतबार है
दिल चीज क्या है तुझपे मेरी जान निसार है

कभी हसना कभी रोना कभी तकरार करते हैं

क्या कभी इसके बिना दुनिया में प्यार करते है
जो जी चाहे सजा दे दे तुझे मैंने रुलाया है

हर सजा है माफ़ जो तूने मुझे अपनाया है

दिल में छुपी हर बात का इजहार करता हूँ
आजा बता दूँ मुझको सनम तुझसे प्यार है
लग जा गले से मेरे तेरा इंतज़ार है

दिलबर तेरी चाहत पे मुझे ऐतबार है
दिल चीज क्या है तुझपे मेरी जान निसार है

मोहब्बत में है क्या जादू सनम पहले न जाना था

मैं तोह थी कब से तुम्हारी रब तुम्ही को माना था
मेरी पलकों की चिलमन में तेरे सपने जवान होंगे

न कभी भुलेंगे इक दूजे को हम जहां होंगे

तेरे लिए शामो सेहर मैं आह भरती हूँ
दिलबर तेरी चाहत पे मुझे ऐतबार है
दिल चीज क्या है तुझपे मेरी जान निसार है

हो कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहता हूँ
कल तक जो मैंने न कहाँ आज वह कहता हूँ
हर पल तुझे देखे बिना बेचैन रहता हूँ

दिलबर तेरी चाहत पे मुझे ऐतबार है
दिल चीज क्या है तुझपे मेरी जान निसार है

आजा बता दूँ मुझको सनम तुझसे प्यार है
लग जा गले से मेरे तेरा इंतज़ार है

Wissenswertes über das Lied Kal Tak Jo Maine Na von Sadhana Sargam

Wer hat das Lied “Kal Tak Jo Maine Na” von Sadhana Sargam komponiert?
Das Lied “Kal Tak Jo Maine Na” von Sadhana Sargam wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Sadhana Sargam

Andere Künstler von World music