Prem Se Bas Do Ghadi
प्रेम से बस दो घड़ी, प्रभु का ध्यान कीजिए
प्रभु का ध्यान कीजिए
प्रेम से बस दो घड़ी, प्रभु का ध्यान कीजिए
अपनी अन्तरात्मा को, शांति से भर लीजिए
शांति से भर लीजिए
मानव जीवन में जैसे सत्कर्म का ज्ञान जरुरी है
हर कर्म से पहले प्यारे प्रभु का वैसे ध्यान जरुरी है
अपने दिल के दामन को, आनंद से भर लीजिए
आनंद से भर लीजिये
प्रेम से बस दो घडी
जीवन की अनमोल घड़िया यूही बीत न जाए कहीं
मायावी जंज़ीरे मन को आकर्षित कर पाए नहीं
दीप जलाकर ज्ञान का मन को रौशन कीजिए
मन को रौशन कीजिए
प्रेम से बस दो घड़ी, प्रभु का ध्यान कीजिए
अपनी अन्तरात्मा को, शांति से भर लीजिए
शांति से भर लीजिए
प्रेम से बस दो घडी