Saawan Aaya Baadal Chaaye

Sameer

सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले
सावन आया बादल छाए, बुलबुल चहकी फूल खिले
आनेवाले सब आए हैं, आनेवाले सब आए हैं
लेकिन तुम कब आओगे, लेकिन तुम कब आओगे

सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले
आनेवाले सब आए हैं, आनेवाले सब आए हैं
लेकिन तुम कब आओगे, लेकिन तुम कब आओगे
सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले

ओ मेरे ढोल सजना में तुमसे प्यार करू
ओ मेरे ढोल सजना में तुमसे प्यार करू
दिन रत तुम्हारा इंतजार करू
दर्द बिछड़ाने का बेदर्दी एब्ब तो सहा ना जाए
दूर तुम्हारी नज़ारो से एक पल भी रहा ना जाए
एब्ब तो आ जा सजना करे क्यू मुझे बेकरार ओ ओ ओ

सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले
सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले

ओ मेरी जिंदमेरिये में दिल हर गया
ओ मेरी जिंदमेरिये में दिल हर गया
घर मे जो तुम्हारे पहली बार गया
जल्दी आऊंगा में ले के डोली और बारात
बनाके दुल्हन ले जौंगा तुमको अपने साथ
साजन के घर आने का तुम कर लेना इंतजार ओ ओ ओ

सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले
सावन आया बादल छाए बुलबुल चहकी फूल खिले

आनेवाले सब आए हैं
आनेवाले सब आए हैं
लेकिन तुम कब आओगे, लेकिन तुम कब आओगे
लेकिन तुम कब आओगे, लेकिन तुम कब आओगे

Wissenswertes über das Lied Saawan Aaya Baadal Chaaye von Sadhana Sargam

Wer hat das Lied “Saawan Aaya Baadal Chaaye” von Sadhana Sargam komponiert?
Das Lied “Saawan Aaya Baadal Chaaye” von Sadhana Sargam wurde von Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Sadhana Sargam

Andere Künstler von World music