Waqt Ka Kya Hai Guzar Jayega

Dilip Pandharpatte, Dinesh Arjuna

कहते हैं वक़्त हर दुख की डॉवा हैं
हर ज़ख़्म का मरहम हैं
ये ऐसा चरागर हैं जिसका कोई सांई नही
पर कुच्छ लोगो के लिए जब यह काट-ता नही
तो दुश्मन भी हो जाता हैं
लेकिन आए वक़्त मेरे लिए तो
तू हमेश मेरा दोस्त रहा हैं
मेरा हुमनावा मेरा हुंसफर रहा हैं

वक़्त का क्या है
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा

रोकना यूँ ना तुम मेरे आँसू
रोकना यूँ ना तुम मेरे आँसू
रोकना यूँ ना तुम मेरे आँसू
बोझ दिल का तो
बोझ दिल का तो उतार जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है

प्यार च्छुपता हैं क्या च्छुपाने से
प्यार च्छुपता हैं क्या च्छुपाने से
प्यार च्छुपता हैं क्या च्छुपाने से
वो तो खुश्बू है
वो तो खुश्बू है बिखर जाएगा
वो तो खुश्बू है बिखर जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है

खो गयी राह मित्त गयी मंज़िल
खो गयी राह मित्त गयी मंज़िल
खो गयी राह मित्त गयी मंज़िल
कारवाँ कैसे
कारवाँ कैसे किधर जाएगा
कारवाँ कैसे किधर जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है

राइंड की बात ही निराली हैं
राइंड की बात ही निराली हैं
राइंड की बात ही निराली हैं
तेरी एक बात पे
तेरी एक बात पे मार जाएगा
तेरी एक बात पे मार जाएगा
मुस्कुरा दो तो ठहेर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़र जाएगा
वक़्त का क्या है

Wissenswertes über das Lied Waqt Ka Kya Hai Guzar Jayega von Sadhana Sargam

Wer hat das Lied “Waqt Ka Kya Hai Guzar Jayega” von Sadhana Sargam komponiert?
Das Lied “Waqt Ka Kya Hai Guzar Jayega” von Sadhana Sargam wurde von Dilip Pandharpatte, Dinesh Arjuna komponiert.

Beliebteste Lieder von Sadhana Sargam

Andere Künstler von World music