Chali Chali

Irshad Kamil

चली चली हाँ चली
इक नयी हवा हूँ मैं
कभी नही देखी जो
वो नयी दिशा हूँ मैं
चली चली हाँ चली
इक नयी हवा हूँ मैं
कभी नही देखी जो
वो नयी दिशा हूँ मैं
ख्वाब के साथिया
दिल तुझे दे दिया
मैने जो चाहा वो है किया

चली चली हाँ चली
इक नयी हवा हूँ मैं
कभी नही देखी जो
वो नयी दिशा हूँ मैं

मैने कभी जो ना कही
बातें वो होठों पे आने लगी
पिछले दीनो से तो मेरी
खामोसियान देखो गाने लगी

पाँव से मेरी चलती ज़मीन
यह मैं जो रुकून तो रुके
नींदों के बादल है ख्वाब लेकर
पलकों पे मेरी झुके
ख्वाब के साथिया
दिल तुझे दे दिया
मैने जो चाहा वो है किया

चली चली हाँ चली
एक नई हवा हूँ मैं
कभी नहीं देखि जो
वो नई दिशा हूँ मैं

उर्डे लाई उर्डे लाई उर्डे लाई उर्डे लाई औ हूहू
उर्डे लाई उर्डे लाई उर्डे लाई उर्डे लाई औ हूहू
उर्डे लाई औ हूहू पा रा री रा पा रा पा
उर्डे लाई औ हूहू पा रा री रा पा रा पा
उर्डे लाई औ हूहू पा रा री रा पा रा पा
पा रा री रा पा रा पा

मेरी खुशी का असमा दो आठ महीने राहो मे है
कैसे कहु किसको कहु क्या ख्वाब मेरे निगाहो मे है
कभी सुनहेरा कभी रूपेरा ख्वाबो को मेने किया
मेने हवा को पल को लेकर सुबह का मौसम दिया
ख्वाब की साथिया दिल तुझे दे दिया मेने जो चाहा होने दिया

Andere Künstler von Film score