Jai Shankar Maharaj
कर्पुरा गौरम करुणावतारम
संसरा सारम भुजागेंद्रा हराम
सदा वसंतम हृदयरा विंदे
भवाँ भवानी साहितम नामामी (हो ओ)
तेरे बिना चैन नहीं
ढूंडे मेरे नैन यही
दर्शन देदो भगवान
भक्ति में लीन रहूं
तुझमे विलीन रहूं
देना तू यह वरदान
शिव ही सदा से
बस्ता है मेरे मन में
तेरे लिए ही जन्मा हूँ मैं
अर्पण कार्दु जीवन तुझ पे
शिव ही था, शिव ही है, शिव हमेशा रहेगा
कर्म के चक्र से मुक्त वो ही करेगा
शिव ही सदा से
बस्ता है मेरे मन में
तेरे लिए ही जन्मा हूँ मैं
अर्पण कार्दु जीवन तुझ पे
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
हो शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
सबके भीतर विराज हो
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा हो
करता श्रीष्टि पे राज हो
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
बोलो जय शंकर महाराज
शिव ही सदा से
बस्ता है मेरे मॅन में
तेरे लिए ही जन्मा हूँ मैं
अर्पण कार्दु जीवन तुझ पे
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
सबके भीतर विराज हो
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
करता श्रीष्टि पे राज
शिव शिव बोले जा
बोले जा बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
कर्पुरा गौरम करुणावतारम
संसरा सारम भुजागेंद्रा हराम
सदा वसंतम हृदयरा विंदे
भवाँ भवानी साहितम नामामी
मंडर माला कलितल काए
कपाल मलंकित शेखराए
दिव्यांबरे छा दिगंबराया
नमः शिवाय छा नमः शिवाय
जग की ऐसी काया
कुछ खोया ना पाया
एक तू ही सत्या है
बाकी माया माया
तेरी लीला तो तू ही जाने रे
तेरे चर्नो में मेरा स्वर्ग है
जबसे जप्ता हूँ नाम तेरा मैं
मिट गये मेरे जीवन के दुख दर्द है
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
सबके भीतर विराज
हो शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
करता श्रीष्टि पे राज हां
शिव शिव बोले जा
शिव शिव बोले जा
बोलो जय शंकर महाराज
शिवा शिवा
बोलो जय शंकर महाराज
शिव शिव बोले जा शिव शिव बोले जा
शिवा