Bichhua Ne Dank Mara

Raamlaxman, Ravinder Rawal

हो हो
ह्म ह्म ह्म
हो हो
ह्म ह्म ह्म
हो हो
ह्म ह्म ह्म
हो हो
ह्म ह्म ह्म

हो गोरिया हो गोरिया हो (हो ह्म ह्म)
आजा रे आजा (हो ह्म ह्म)
तेरे बिना जियरा (हो ह्म ह्म)
लगे ना लगे ना (हो ह्म ह्म)
हायए दैया

बिच्छूआ ने डंख मारा
सिलेज ऐसे तन सारा
जैसे कोई अंगारा
हाए हाए हाए हाए
ज़हर ये चड़ता जाए
कोई सवारिया को लाए
बिच्छूआ ने डंख मारा हा
सिलेज ऐसे तन सारा हा
जैसे कोई अंगारा
हाए हाए हाए हाए
ज़हर ये चड़ता जाए
कोई सवारिया को लाए
बिच्छूआ ने डंख मारा

चले किधर से पिया से मिलने
नदी मे कुछ अटका था
ह्म ह्म ह्म
चले किधर से पिया से मिलने
नदी मे कुछ अटका था
पता नही था के बन के बैरी
डगर मे छुपा हुआ था
वही जो कर मैने हा
पाँव भी रखा था हो
ये दुख सहना मेरे हो
भाग मे लिखा था
हाए हाए हाए हाए
ज़हर ये चड़ता जाए
कोई सवारिया को लाए
बिच्छूआ ने डंख मारा

हो हो ह्म ह्म
हो हो
हो हो ह्म ह्म
हो हो
पिया को मेरे बताओ कोई
हुई जो हालत मेरी
ह्म ह्म ह्म ह्म
पिया को मेरे बताओ कोई
हुई जो हालत मेरी
कही ना वो मुझसे रूठ जाए
करो ना ऐसे देरी
रहे जो पास पिया हो
दर्द कुछ कम होगा हो
अगेर फिर मार भी गयी ना हो
मुझको गम होगा
हाए हाए हाए
ज़हर ये चड़ता जाए
कोई सवारिया को लाए
बिच्छूआ ने डंख मारा

Andere Künstler von Film score