Kisi Pe Dil Agar Aa Jaye To

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

किसी पे दिल अगर आ जाए तो क्या होता है
किसी पे दिल अगर आ जाए तो क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है

कोई दिल पे अगर छा जाए तो क्या होता है
कोई दिल पे अगर छा जाए तो क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है

मुझको ज़ुल्फो के साए मे सो जाने दो सनम
मुझको ज़ुल्फो के साए मे सो जाने दो सनम

हो रहा है जो दिल मे, हो जाने दो सनम
हो रहा है जो दिल मे, हो जाने दो सनम

बात दिल की दिल मे रह जाए, तो फिर क्या होता है
बात दिल की दिल मे रह जाए, तो फिर क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है

किसी पे दिल अगर आ जाए तो क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है

क्या मंजूर है खुदा को बताओ तो ज़रा
क्या मंजूर है खुदा को बताओ तो ज़रा

जान जाओगी, बाहो मे आ जाओ तो ज़रा
जान जाओगी, बाहो मे आ जाओ तो ज़रा

कोई जो बाहो मे आ जाए, तो फिर क्या होता है
कोई जो बाहो मे आ जाए, तो फिर क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
किसी पे दिल अगर आ जाए तो क्या होता है
किसी पे दिल अगर आ जाए तो क्या होता है

वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है
वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है

Beliebteste Lieder von Shailendra Singh

Andere Künstler von Film score