Koyal Se Mili [Soundtrack]

JAVED AKHTAR, SHANKAR EHSAAN LOY

कोयल से मिली तुमको आवाज़ प्यारी सी
हिरनी से मिली तुमको आँखे कटारी सी
कोयल से मिली तुमको आवाज़ प्यारी सी
हिरनी से मिली तुमको आँखे कटारी सी
कलियो से मिली तुमको नर्मी यह महकी सी
और मुझसे मिली तुमको
चाहत यह बहकी सी
सुन लो सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी
सुन लो सुन लो

खो जौंगी राहो मे
मई घेरे हू बाहो मे
खो जौंगी राहो मे
मई घेरे हू बाहो मे
हुमराही मेरे तुम ऐसे ही रहना
तुम हो मेरी चाहो मे
मेरी धड़कन मे आहो मे
हो तितली से मिली तुमको
रंगत यह निखरी सी
फुलो से मिली तुमको
खुश्बू ये बिखरी सी
बेलो से मिली तुमको
ज़ुल्फो की जंजीरे
और मुझसे मिली तुमको
ख्वाबो की तस्वीरे
सुन लो सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी
सुन लो सुन लो

यह पांच्ची क्यूँ गाते हैं
यहा तुमको जो पाते हैं
यह पांच्ची क्यूँ गाते हैं
यहा तुमको जो पाते हैं
ढूंडली सी क्यूँ है यह सारी फ़िज़ाइ
मेरे सपने यूँ च्चटे हैं
बादल जैसे आते है
हो रेशम से मिली तुमको
हाथो की यह नर्मी
शोलो से मिली तुमको
सासो की यह गर्मी
हो गुलशन से मिला
तुमको सतरंगी यह आँचल
और मुझसे मिला तुमको
एक दिल जो है पागल
सुन लो सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी
सुन लो सुन लो.

Wissenswertes über das Lied Koyal Se Mili [Soundtrack] von Shankar Mahadevan

Wer hat das Lied “Koyal Se Mili [Soundtrack]” von Shankar Mahadevan komponiert?
Das Lied “Koyal Se Mili [Soundtrack]” von Shankar Mahadevan wurde von JAVED AKHTAR, SHANKAR EHSAAN LOY komponiert.

Beliebteste Lieder von Shankar Mahadevan

Andere Künstler von Film score