Tu Pass Hai

Shankar Mahadevan, Akhtar Javed

जो रह में कहीं तेरी मेरी निगाह मिल गयी
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
जो रह में कहीं तेरी मेरी निगाह मिल गयी
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास है
जो रह में कहीं तेरी मेरी निगाह मिल गयी
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास है

यह मेरी हुंसफर क्या बतौ तुझे
तुझको पाया है तो क्या मिला है मुझे
यह मेरी हुंसफर क्या बतौ तुझे
तुझको पाया है तो क्या मिला है मुझे
तेरी अदा जो लेके मेरे होशो जान कहीं
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास है

हो बात इतनी सी है और कुश भी नहीं
तेरे ही दम से है मेरी दुनिया हसीन
हो बात इतनी सी है और कुश भी नहीं
तेरे ही दम से है मेरी दुनिया हसीन
मेरे चमन को तेरे रूप मे बाहर मिल गयी
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
जो रह में कहीं तेरी मेरी निगाह मिल गयी
तो बस वहीं पे ज़िंदगी गुलाब बन के खिल गयी
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास है
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास हा
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास हा
हर पल यहीं एहसास है
तू पास है तू पास हा

Wissenswertes über das Lied Tu Pass Hai von Shankar Mahadevan

Wer hat das Lied “Tu Pass Hai” von Shankar Mahadevan komponiert?
Das Lied “Tu Pass Hai” von Shankar Mahadevan wurde von Shankar Mahadevan, Akhtar Javed komponiert.

Beliebteste Lieder von Shankar Mahadevan

Andere Künstler von Film score