Gehra Ishq
धीमी धीमी हवा तेरी
उड़ने लगी हस्ती मेरी
ओ खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़
इन ख्यालों को ओढ़ लूँ मैं
खुद को यादों से जोड़ लूँ मैं
खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़
गहरा इश्क़
ओ ओ ओ
तेरे दरिया में नीला हो जाऊँ
तेरी बारिश में गीला हो जाऊँ
तेरे दरिया में नीला हो जाऊँ(तेरे दरिया में नीला हो जाऊँ)
तेरी बारिश में गीला हो जाऊँ(तेरी बारिश में गीला हो जाऊँ)
तू ही बंदिश मेरी धुन मेरी सरगम मेरी
तू गुज़ारिश मेरी ख्वाइश मेरी हमदम मेरी
ओ खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़
तू ही मेरा दरिया तू ही मेरी बारिश
तू ही मेरी बंदिश तू ही है गुज़ारिश
तू ही मेरी सरगम तू ही मेरा हमदम
तू ही मेरी बंदिश तू ही है गुज़ारिश
धीमी धीमी हवा तेरी
उड़ने लगी हस्ती मेरी (उड़ने लगी)
ओह खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़ (गहरा इश्क़)