Meri Jaan

Ravi Basnet

मेरी जान मेरा दिल
तेरा है दीवाना
ए सनम क्या तुझे
भी है ये पता
मेरे ख्वाबों में है
तेरा आना जाना
ओह my love क्या करू
ज़रा तू बता
मेरी जान मेरा दिल
तेरा है दीवाना
ए सनम क्या तुझे
भी है ये पता
मेरे ख्वाबों में है
तेरा आना जाना
ओह my love क्या करू
ज़रा तू बता
मैं पागल ना हो जाऊ
इश्स तरह से प्यार में
तेरे बिन नही लगता
दिल मेरा

मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम
मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम

छाया ऐसा दीवानापन है
पल पल बेकल मेरी धड़कन है
मेरी यादों पे तेरा पहरा
मेरी नज़रो में तेरा चेहरा

सीने में ये कैसी हलचल है
साँसें बहकी बहकी आजकल है
मेरे होठों पे तेरी बातें
तेरी चाहत से महकी रातें

मैं पागल ना हो जाऊ
इश्स तरह से प्यार में
तेरे बिन नही लगता
दिल मेरा

मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम

मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम

तेरी खुसबू मुझमे समाए
सोए सारे अरमान जागे
मेरी चाहत मुझसे कहती है
तेरी चाहत मुझमे रहती है

रिम झिम बरसे यादों की बूँदें
आँखें मेरी पलके ना मुंडे
मेरी उलझन कैसे जाएगी
कब दिल को राहत एगी

मैं पागल ना हो जाऊ
इश्स तरह से प्यार में
तेरे बिन नही लगता
दिल मेरा

मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम
मध्यम मध्यम यादों की
महकी सी शाम है
गुमसूँ गुमसूँ होठों पे तेरा नाम

Beliebteste Lieder von Shiraz Uppal

Andere Künstler von Film score