Aasra

Vishudh Anand Sharma

जलाई थी जो बिग शमा
बन ने लगा अब कारवां
जलाई थी जो बिग शमा
बान ने लगा अब कारवां
खुलने लगे है रास्ते
दिखने लगा अपना जहा
अब मिल गए हटो से हाथ
चलने लगे है साथ-साथ
अब न थमेगा ये सिलसिला
है बुलन्द हमारा हौसला
अब न थमेगा ये सिलसिला
अब मिल गया है हमे आसरा

इरादो में उफान है दिल में कई तूफ़ान है
इरादो में उफान है
दिल में कई तूफ़ान है
आवाज़ों की सरगोशिया
ख़ामोशी के दरमियान है
आँखों में उम्मीद है
कल के लिए अरमान है
अब न थमेगा ये सिलसिला
अब है बुलन्द हमारा हौसला
अब न थमेगा ये सिलसिला
अब है बुलन्द हमारा हौसला

मिलके हमने जो देखे है
उन खाबो की उड़ान है
मिलके हमने जो देखे है
उन खाबो की उड़ान है
आने वाले हर लम्हे में
बदली हुई पहचान है
अब रास्ता है रात का
ये नई सुबह की शान है
अब न थमेगा ये सिलसिला
है बुलन्द हमारा हौसला
अब न थमेगा ये सिलसिला
अब मिल गया है हमे आसरा

Andere Künstler von Pop rock