Hume Tumse Pyaar Kitna

Shabbir Ahmed

तुम्हें देख के ही ये साँसें चलेंगी
तुम्हारे बिना अब ना ये आँखें खुलेंगी
मेरी बेक़रारी क्यूँ तुम नहीं मानते

हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार

तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर सँभलता है दिल
क्या क्या जतन करते हैं तुम्हें क्या पता
ये दिल बेक़रार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार

सुना ग़म जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िंदगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समा
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार

Wissenswertes über das Lied Hume Tumse Pyaar Kitna von Sonu Nigam

Wer hat das Lied “Hume Tumse Pyaar Kitna” von Sonu Nigam komponiert?
Das Lied “Hume Tumse Pyaar Kitna” von Sonu Nigam wurde von Shabbir Ahmed komponiert.

Beliebteste Lieder von Sonu Nigam

Andere Künstler von Pop