Maine Kabhi Socha Nahi Tha
कभी सोचा ना था
मैंने मुझे हो जाएगा प्यार
कभी सोचा ना था
मैंने मुझे हो जाएगा प्यार
दिल दिवाना दिवाने
का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या ऐतबार
कभी सोचा ना था
मैंने मुझे हो जाएगा प्यार
कभी सोचा ना था
मैंने मुझे हो जाएगा प्यार
दिल दिवाना दिवाने
का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या ऐतबार
आज मुझको लगा बात
कुछ है जरूर
पास कितने हो तुम जब
हुए मुझसे दूर
बेकरारी है क्योंयह
खुमारी है क्यों
क्यों परेशां है
क्यों यह अरमान है
तुम क्या गए हो जनम
संग ले गए बहार
तुम क्या गए हो जनम
संग ले गए बहार
दिल डियाना दिवाने
का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या ऐतबार
सच कहो प्यार क्या है
मैं नहीं जानता था
प्यार की बातें सच है
मैं नहीं मानता था
क्या मुझे हो रहा है
क्या मेरा खो रहा है
मुझको एहसास है
क्या मेरी प्यास है
तू नहीं पास मेरे
है तेरा इंतजार
तू नहीं पास मेरे
है तेरा इंतजार
दिल दिवाना दिवाने
का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या ऐतबार
कभी सोचा ना था मैंने
मुझे हो जाएगा प्यार
कभी सोचा ना था मैंने
मुझे हो जाएगा प्यार
दिल दिवाना दिवाने
का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या ऐतबार
कभी सोचा ना था मैंने.