Payoji Maine Ram Ratan Dhan Payo
हर तिनके में है राम बसे
कण कण का मन जपे है उसे
हर तिनके में है राम बसे
कण कण का मन जपे है उसे
जिस रूप में पूजो मिल जाए मिले राम में जो मिले राम उसे
हर क्षण जपू में राम जो है शबरी के बेर साभायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
तोरण से द्वार सजाऊ मैं रस्ते पर फूल बिछाऊ
चंदन से तन महका कर अपना राम से मन महकाऊ
तोरण से द्वार सजाऊ मैं रस्ते पर फूल बिछाऊ
चंदन से तन महका कर अपना राम से मन महकाऊ
कोई संग ना हो तो दुख कैसा संसार जो मन में समायो
पायो जी मैंने
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
नैनों को सुख दे रघुवर मिलने की अर्ज लगाऊं
हो जाए पुलकित रोम रोम जब मन की बात सुनाऊं
नैनों को सुख दे रघुवर मिलने की अर्ज लगाऊं
हो जाए पुलकित रोम रोम जब मन की बात सुनाऊं
जप नाम जो जग तर जाए सब वो राम नाम है कमायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
राम रतन धन पायो